हरियाणा के ढाई लाख युवा होंगे लाभांवित
चंडीगढ। हरियाणा की प्राइवेट नौकरियों में अब स्थानीय लोगों को 75 फीसदी आरक्षण मिलेगा। हरियाणा विधानसभा में गुरुवार को इस संबंध में एक बिल को मंजूरी दे दी गई है।हरियाणा सरकार ने प्रदेश की प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में राज्य के लोगों को 75 फीसदी आरक्षण देने के लिए एक बिल को विधानसभा से मंजूरी दिला दी है। विधानसभा में बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है। इसके बाद हरियाणा के स्थानीय लोगों को अब राज्य की प्राइवेट नौकरियों में भी 75 फीसदी आरक्षण मिल सकेगा। इस आरक्षण बिल के पास होने के बाद अब प्रथम चरण में करीब ढाई लाख युवाओं को नौकरी मिल सकेगी। आरक्षण के इस प्रावधान के लिए डेप्युटी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कई दिनों तक सरकार के तमाम फोरम पर आवाज उठाई थी।
जेजेपी ने किया था आरक्षण का वादा
हरियाणा के क्षेत्रीय दल जननायक जनता पार्टी ने राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले यहां के लोगों को प्राइवेट नौकरी में 75 फीसदी आरक्षण दिलाने की बात कही थी। दुष्यंत चौटाला के इस वादे के बाद लंबे वक्त तक जेजेपी गठबंधन में इस मुद्दे को लगातार उठा रही थी। अब हरियाणा सरकार ने फैसले को मंजूरी देते हुए आरक्षण का रास्ता साफ कर दिया है। हरियाणा के स्थानीय युवाओं को इससे बड़ा लाभ मिलने की बात कही जा रही है।