MP BY ELECTION : मध्यप्रदेश के उपचुनाव में क्यों रही दिग्गज नेताओं की दूरी
मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में उपचुनावों के परिणाम सरकार दिशा तय करेंगे, कौन सत्ता में रहेगा। इसके बाद भी कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हुए है, प्रादेशिक नेता ही चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए है। जबकि प्रचार अब अंतिम चरणों में है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 28 विधान सभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, चुनाव की शुरूआती दौर में चर्चाए थी, दोनों ही प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस के केन्द्रीय नेताओं की भी इन्ट्री होगी, इसके साथ ही उप चुनावों में बसपा ने भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा तो कयास लगाए जा रहे थे, बसपा मध्य प्रदेश में किंग मेकर की भूमिका में आना चाहेगी। ऐसे में मायावती की सभाओं की संभावनाएं बनी हुई थी, मगर अब चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। ऐसे में न ही भाजपा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा भाजपा के दिग्गज नेता तो वही कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की सभाएं भी आयोजित नहीं हुई है। मध्यप्रदेश के उपचुनाव से केन्द्रीय नेताओं की दूरियां भी सियासी गलियारों में नई चर्चा को जन्म दे रही है।