पड़ोसी देश के बयान से भारत में कई लोग हुए बेनकाब – मोदी
गुजरात। दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरदार पटेल को पुष्पाजंलि अर्पित करने के लिए स्टैच्यू आॅफ यूनिटी पहुंचे। पीएम मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए. पीएम मोदी सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स को संबोधित करेंगे. मोदी ने पुलवामा हमले को लेकर कहा कि जब हमारे देश के जवान शहीद हुए थे उस वक्त भी कुछ लोग राजनीति में लगे हुए थे. ऐसे लोगों को देश भूल नहीं सकता है.
पीएम ने कहा कि उस वक्त वे सारे आरोपों को झेलते रहे, भद्दी भद्दी बातें सुनते रहे. मेरे दिल पर गहरा घाव था. लेकिन पिछले दिनों पड़ोसी देश से जिस तरह से खबरें आई है, जो उन्होंने स्वीकार किया है, इससे इन दलों का चेहरा उजागर हो गया है. पीएम ने कहा, जिस प्रकार वहां की संसद में सत्य स्वीकारा गया है, उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है. अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए, ये लोग किस हद तक जा सकते हैं, पुलवामा हमले के बाद की गई राजनीति, इसका बड़ा उदाहरण है.