सबकी योजना सबका विकास योजना कितना बदलेगी समाज
मध्यप्रदेश । भारत सरकार की 2 अक्टूबर से 31 जनवरी 2021 तक “सबकी योजना सबका विकास” जन अभियान अंतर्गत प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत विकासखंड योजना शुरू की गई है।
गौरतलब है कि सबकी योजना सबका विकास” अभियान वर्ष 2020-22 के अंतर्गत जीपीडीपी निर्माण के लिए जिला स्तर से लेकर गांवों तक पहुंचेगी। यह कार्यक्रम पंचायत विकास योजना अंतर्गत समुदाय आधारित योजना अभियान के तहत चलाया जाएगा। इस दौरान गांवों में ग्राम सभा आयोजित कर वित्तीय वर्ष 2019.20 के ग्राम पंचायत विकास योजना का निर्माण किया जाएगा। इस अभियान के तहत ग्राम पंचायतों द्वारा पूर्व में दी गई योजनाओं की वर्तमान परिपेक्ष में उपयोगिता एवं आवश्यकता के अनुरूप पूर्ण समीक्षा की जाएगी। आवश्यकतानुसार नई योजनाएं ली जाएगी। इस अभियान में पंचायत से लेकर जिला स्तर के कर्मी व अधिकारी शामिल होंगे।
ये 29 क्षेत्र होंगे शामिल
इस अभियान के तहत होने वाली बैठकों में 29 क्षेत्रों में कृषि, भूमि सुधार,लघु सिंचाई, पशु पालन, मत्स्य पालन, सामाजिक वानिकी, लघु वन उत्पाद लघु उद्योगों, खादी, ग्राम और कुटीर उद्योग, ग्रामीण आवास, पेयजल, ईंधन और चारा, सड़कें, ग्रामीण विद्युतीकरण, गैर परंपरागत ऊर्जा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम, शिक्षाए व्यावसायिक शिक्षा, वयस्क और अनौपचारिक शिक्षाए लाइब्रेरी सांस्कृतिक गतिविधियां बाज़ार और मेले स्वास्थ्य और स्वच्छता, परिवार कल्याण, महिला और बाल विकास, सामाजिक कल्याण, कमज़ोर वर्गों के कल्याण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और सामुदायिक परिसंपत्तियों के रखरखाव से संबंधित अग्रिम कामगारों को शामिल किया गया है।
31 लाख प्रतिनिधियों का होगा जुड़ाव
इस योजना को देश में ग्राम पंचायतों की संख्या को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर शुरू किया गया है। इस योजना का उददेश्य दे के 31 पंचायत प्रतिनिधियों को सशक्त बना है। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं ,समाज के कमज़ोर वर्गों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये विशेष प्रयास किये गए हैं। इसके साथ ही देश के 2.5 करोड़ स्वसहायता समूह की महिलाएं भी सशक्त बन सकेंगी। अब धरातल पर यह योजना कितनी सार्थक होगी इसका सच तो कि्रयान्वयन के बाद ही सामने आयेगा।