MP BY ELECTION : उमा भारती का सक्रिय राजनीति में वापसी का संकेत किस ओर?
– बदलेंगे भाजपा के समीकरण
[mkd_highlight background_color=”” color=”red”]दिलीप पाल[/mkd_highlight]
मध्यप्रदेश। एक बार फिर से मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने सक्रिय राजनीति में आने का संकेत दे दिया है। वह फिर से राजनीति में प्रवेश करने जा रही हैं। अभी तक मां गंगा की परिक्रमा करने का संकल्प लेने वाली उमा भारती का अब मन डोल रहा है। हाल ही में उन्होंने रायसेन विधानसभा क्षैत्र के सांचेत में एक जन सभा में अपने मन की बात कह कर भाजपा के दिग्गजों को यह संकेत दिया है कि उनका मोह अभी मप्र की राजनीति से भरा नहीं है।
खैर कुछ भी हो पर यह जरुर है कि मप्र में भविष्य में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर निगाह गढ़ाए बैठे कुछ नेताओं के मनसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। राजनीति हल्के में यह कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले समय में शिवराज के बाद सीएम की कुर्सी नरोत्तम मिश्रा, कैलाश विजयवर्गीय, नरेन्द्र तोमर में से संभवत: किसी को मिलती लेकिन उमा भारती के आने के बाद यह सारे समीकरण बदल जाएंगे।
मप्र के ऐसे बड़े से लेकर छोटे नेता जो पहले कभी उमा भारती से जुड़े हुए थे लेकिन बाद में राजनीति की बदलती धार को देख कर पाला बदल लिया था अब
उन्हें सोचना पड़ेगा कि उनकी आस्था अब कहां और किसके साथ हो। खैर यह तो राजनीति है यहां आस्थाएं और आका दोनों बदलते रहते हैं, लेकिन कई नेताओं
के माथे पर पसीनें की लकीर जरुर खिंच गई है।