राजस्थान में गुर्जर महापंचायत आज,आरक्षण का मामला
राजस्थान। प्रदेश में गुर्जर आरक्षण का लंबे से चल रहा है। सरकार के बदलने के बाद गुर्जर समाज को मांग के अनुसार आरक्षण नहीं दिया गया है। अब फिर से गुर्जर समाज ने आरक्षण आंदोलन को शुरू करने की तैयारी की है। शानिवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने भरतपुर के बयाना के अड्डा गांव में गुर्जर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। गुर्जर महापंचायत में आरक्षण अंदोलन की आगे की रणनति तय होगी। गुर्जर नेताओं के अनुसार महापंचायत में 80 गांव के लोगों को शामिल होने का बोला गया है। जिसमें लगभग 22 हजार गुर्जर शामिल होंगे।
इधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सक्रियता दिखाते हुए गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से बातचीत प्रस्ताव भेजा है इसके सरकार के कई आला अफसर अड्डा गांव में पहुंचेंगे। प्रशासन ने इस इलाके में शुक्रवार रात से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी और दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए है।
यह है गुर्जर समाज की प्रमुख मांग
— प्रदेश के गुर्जर आरक्षण को केंद्र की नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाए ।
— बैकलॉग की भर्तियों में 5 फीसदी आरक्षण ।
— 1252 कर्मचारियों को नियमित किया जाए।
— गुर्जर आंदोलन में शहीद हुए लोगों के परिजनों को नौकरी और मुआवजा ।
— गुर्जर आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमा वापस हो।
— देवनारायण योजना को ठीक से लागू किया जाए।