Madhy Pradesh

UJJAIN LIQUOR CASE : जहरीली शराब से 7 मजदूरों की मौत मामले में निरीक्षक सहित चार निलंबित, आरोपी फरार

मध्यप्रदेश। प्रदेश के उज्जैन जिले में छह मजदूर सहित सात लोगो की जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर उज्जैन पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक सहित चार निलंबित पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं सीएम श्री चौहान ने इस घटना को लेकर मुख्य सचिव, डीजीपी व अपर मुख्य सचिव गृह के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर एसआईटी गठित करने निर्देश दिए है। एसआईटी पूरे मामले की जांच करेगी। प्राथमिक जांच में तीन आरोपियों के नाम सामने आए है फिलहाल यह आरोपी पुलिस की पकड से दूर है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश के सभी जिलों में जहरीली शराब या इस प्रकार अन्य गतिविधियों में शामिल होने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। श्री चौहान ने कहा कि अपराध के लिये मध्यप्रदेश में कोई जगह नहीं है। गौरतलब है उज्जैन शहर के तीन थाना क्षेत्र में छह सात मजदूरों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button