Madhy Pradesh

अब फील्ड में जाएंगे पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा या होंगे क्वारेंटाईन

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश की सत्ता में पुन: आने के लिए कांग्रेस जी तोड मेहनत कर रही है। कांग्रेस के सभी नेता दिन रात एक कर दे रहे हैं, लेकिन इन दिनों मप्र के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा असमंजस की स्थिति में है कि वह फील्ड में जाकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करें या ​िफर अपने आपको क्वारेंटाईन करें।
उल्लेखनीय है कि सीहोर जिले की आष्टा तहसील में दो दिन पहले किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन था। इस धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी शामिल हुए थे। अब यहां परेशानी यह है कि एक दिन पहले मंगलवार को सीहोर जिले से कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ बलवीर तोमर की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जबकि आष्टा में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष तोमर पूर्व मंत्री वर्मा के नजदीक ही थे। उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में हो वह अपने आपको भी क्वारेंटाईन कर लें। ऐसे में पूर्व मंत्री के सामने यह विडम्बना है कि वह अपने आपको क्वारेंटाईन करते हैं तो फील्ड में नहीं जा पाएंगे, जबकि वर्तमान में फील्ड में उनकी बहुत जरुरत है।

Related Articles

Back to top button