Madhy Pradesh

मीत सोसाइटी और वर्ल्ड विज़न द्वारा “बाल संरक्षण विषय पर प्रक्षिशण शिविर का आयोजन

 

मध्यप्रदेश। बच्चो के साथ हो रहे शारीरिक उत्पीड़न जैसे केसेस के आंकड़ों को देखते हुए मीत सोसाइटी व वर्ल्ड विज़न के संयुक्त तत्वाधान में 10 दिनों की ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। मुख्यतः विलेज चाइल्ड प्रोटेक्शन कमिटी , चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट , आंगनवाड़ी तथा पेरा लीगल कार्यकर्ताओ को ट्रेनिंग दी गयी। इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य इन सभी कार्यकर्ताओ को बच्चो पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने हेतु जागरूक करना व कानून की किस प्रकार सहायता ली जाये जैसे कुछ मुख्य बाते समझाई गयी।

लोकडाउन के चलते बच्चो को लेकर जिन गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा है उनमे से विशेष है बच्चो का शारीरिक शोषण। अधिकतर पाया गया है कि बच्चे अपने ही निजी परिजनों अथवा किसी जान पहचान वाले व्यक्ति द्वारा ही इस घृणित व घोर अपराध से पीड़ित है। व्यथा यह है भी है कि ऐसे कुकृत्य की FIR भी रजिस्टर नहीं हो रही है क्यूंकि पुलिस लोकडाउन व्यवस्था में व्यस्त है। जिसका फायदा ऐसे अपराधी भरपूर उठा रहे है। दूसरा संकट है बच्चो के गुमशुदा हो जाने का। पुलिस की व्यस्तता का फायदा चाइल्ड ट्रैफिकिंग वाले अपराधी पूरी तरह से उठा रहे है। पुलिस के पास इसकी भी FIR ठीक से रजिस्टर नहीं हो पा रही है जिसके कारण चाइल्ड ट्रैफिकिंग का संकट गहराने लगा है।किस प्रकार इस संकट से लड़ा व बचा जा सके इस प्रक्षिशण द्वारा कार्यकर्ताओ को उन सभी विचारो से अवगत कराया गय।

ऑनलाइन क्लासेज का मॉडल शहरी व समृद्ध विद्यार्थियों के लिए तो उपयोगी है किन्तु गांव व देहात में एक फ़ोन पर दो या चार बच्चे इस मॉडल का फायदा नहीं उठा पा रहे है। जिसकी वजह से बाल मजदूरी जैसे संकट बढ़ने लगे है। बढ़ते बेरोजगारी के कारण घर में जिस बच्चे का पढ़ना जरूरी है वही ऑनलाइन क्लासेज के जरिये अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए है तथा बाकि बच्चे मजदूरी के लिए मजबूर किये जा रहे है। प्रशिक्षण में सभी कार्यकर्ताओ को विस्तारपूर्वक प्रक्षिशित किया गया कि किस प्रकार इसे रोका जाये व ऑनलाइन क्लासेज का सभी बच्चो को कैसे फायदा पंहुचा जाया सके इसकी जानकारी प्रदान की गयी है ।

यह प्रक्षिशण भोपाल के पास मिंडोरी व बरखेड़ी गाँव में विलेज चाइल्ड प्रोटेक्शन कमिटी के कार्यकर्ताओ को प्रदान किया गया तथा भोपाल में आन्ना नगर , साईबाबा नगर, श्याम नगर , पिपलानी , बागमुगालिया तथा शिव नगर के बस्तियों में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पेरा लीगल वोलेंटियर और ग्राम बाल संरक्षण समिति के कार्यकर्ताओ को प्रक्षिक्षित किया गया है ।

मीत सोसाइटी व वर्ल्ड विज़न द्वारा आयोजित दस दिनों के इस प्रक्षिशण का मुख्य उद्देश्य महामारी के दौरान होने वाले बाल उत्पीड़न पर प्रभवशाली ढंग से रोकथाम हेतु विस्तारपूर्वक मंथन करना था एवं सभी 200 कार्यकर्ताओ का योगदान अति महत्वपूर्ण है तथा सभी तटस्था से बाल संरंक्षण हेतु कुशलतापूर्वक कार्यरत है।

Related Articles

Back to top button