मप्र का सरकारी अस्पताल जहां से कोरोना मरीजों की परिवार से होगी वीडियो कॉल पर बात
— अब तक नहीे होता था अस्पताल में भर्ती मरीजों का परिवार से संपर्क
मध्यप्रदेश। प्रदेश में अब तक अस्पताल में भर्ती मरीजों का परिवार से किसी भी तरह का सीधर संपर्क नहीं रहता है। बीतें दिनों में इस पर मरीजों के परिजनों ने कई सवाल खडे किए और शिकायत की है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब हमीदिया अस्पताल में भर्ती मरीजों से वीडियो कॉल के माध्यम से उनके परिजनों से बात कराई जायेगी। हमीदिया अस्पताल में हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन नंबर स्थापित कर कोविड-19 भर्ती मरीजों से बातचीत के लिए जल्दी ही जारी किया जाएगा।
भोपाल संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने हमीदिया अस्पताल की कोविड-19 समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए है । संभागायुक्त श्री कियावत ने कहा कि हमीदिया अस्पताल में कोविड-19 भर्ती मरीजों का रिकार्ड व्यवस्थित रखा जाए। भर्ती के दौरान मरीज का ब्यौरा और दूरभाष नंबर अंकित किया जाए जिससे संबंधित मरीजों के परिजनों से संपर्क कर वीडियो कॉल के जरिए मरीज की जानकारी, बातचीत और सामान्य स्वास्थ्य संबंधी चर्चा से उन्हें अवगत कराया जा सके। इस व्यवस्था के लिए एक लाइजनिंग ऑफिसर भी नियुक्त किया जाए जो यह व्यवस्थाएं संचालित कर सके।
हमीदिया अस्पताल में 200 बेड का उच्च स्तरीय सेंटर स्थापित किया गया है। जिसमें 40 बेड आईसीयू की तर्ज पर तथा शेष 160 ऑक्सीजन सैचुरेशन सहित अन्य पैरामीटर अनुसार अनुकूल परिस्थितियों के मुताबिक बनाये गये है। इसके अतिरिक्त मरीजों को उनकी कैटेगरी के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें मरीजों को उपचार, इलाजरत स्वास्थ्य सुविधाएं और बुनियादी चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है।