मध्यप्रदेश : पूर्व मंत्री पुत्र के पॉलीहाउस के ऑर्किड फूल से सजाया गया था अयोध्या राम मंदिर भूमिपूजन स्थल
— बिलारा के ऑर्किड फूल से कि गई थी श्री राम जन्मभूमि पूजन समारोह में सजावट
[mkd_highlight background_color=”” color=”red”]अम्बुज माहेश्वरी[/mkd_highlight][mkd_highlight background_color=”yellow ” color=”blue “]मध्यप्रदेश। प्रदेश के पूर्व मंत्री के पुत्र के पॉलीहाउस के ऑर्किड फूल से श्री राम जन्मभूमि पूजन समारोह में सजावट की गई थी। ऑर्किड का फूल मप्र के रायसेन जिले के पास बिलारा के अनन्या पॉलिफार्म का था। इस पॉलीहाउस से अच्छी गुणवत्ता वाला ऑर्किड फूल उत्तरप्रदेश के लखनऊ भेजा जाता है। इसके अलावा भी कई बडे शहरों में यहां से फूल की मांग के अनुसार आपूर्ति की जाती है। [/mkd_highlight]
अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि पूजन समारोह में सजावट के उपयोग में लाये गए फूलों में रायसेन के पास बिलारा गांव के पॉलीहाउस से गया ऑर्किड का फूल भी शामिल था। दरअसल बिलारा स्थित अनन्या पॉलीफार्म का ऑर्किड फूल नियमित लखनऊ जाता है। अयोध्या में सजावट के लिए उपयोग में लाये गए फूलों में यहाँ का ऑर्किड भी शामिल रहा। यह पॉलीहाउस प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता गौरीशंकर शेजवार के पुत्र मुदित शेजवार का है।
पॉलीहाउस संचालक मुदित शेजवार ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि “अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए भूमि पूजन अनुष्ठान कार्यक्रम में फूलों की साज सज्जा में लगा ऑर्किड फूल रायसेन के ग्राम बिलारा स्थित अनन्या पाॅलीफार्म से गया है। मन प्रफुल्लित है इस ऐतिहासिक और अद्भुत कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम के चरणों में हमारा छोटा सा योगदान रहा यह हमारा परम सौभाग्य है। रायसेन की धरती पर ऊगे फूल पूरे रायसेन जिले की ओर से श्रीराम के चरणों में अर्पित हैं। गौरतलब है कि श्री शेजवार फूलों की खेती करते हैं और इसमें देश के सफल कृषकों में उनकी गिनती होती है।
फ्लोरेट मुदित शेजवार से जब हमने इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में हमने अच्छी क्वालिटी में ऑर्किड उगाने के प्रयास प्रारम्भ किया था। इसकी गुणवत्ता फूल की डंडी की लंबाई और पंखुरी पर निर्भर करती है। उन्होंने बताया कि थाईलैंड का यह पौधा भारत मे कुछेक जगहों पर सबसे बेस्ट क्वालिटी में उग रहा है जिसमें बिलारा का पौधा शामिल है। उन्होंने बताया समान्यतः एक फूल में 12 से 15 फ्लोरेट(पंखुरी) और 2 से 4 बड (बन्द पंखुरी) होती है। बिलारा के पौधे में विशेष तकनीक अपनाकर हमने 16 पंखुरी और 6 बड तक के फूल प्राप्त किये हैं। इसकी गुणवत्ता के कारण हम इसे देश के कई हिस्सों तक भेज पाते हैं। लखनऊ में इसकी सप्लाई होती है। तीन दिन पूर्व ही लखनऊ के लिए फूल भेजा गया था वहां से इसका उपयोग अयोध्या में सजावट में हुआ यह हमारे लिए गर्व की बात है।