तुलसी रस आराम दे सकता है कोरोना संक्रमण में !
वुहान और इटली को छोड़कर कहीं भी आखों में वायरस के संक्रमण के मामले देखने नहीं मिले, परंतु यह जरूर पाया गया है कि कोविड – 19 वायरस आखों में लंबे समय तक जीवित रह सकता है । आयुर्वेद पीजी एसोसिएशन के प्रेसीडेंट व आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.राकेश पाण्डेय ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति की आखें जरूर प्रभावित हो सकती हैं जिसके कारण आखों में खुजली, दर्द, लालिमा व पानी का लगातार आना लक्षण देखे जा सकते हैं। परंतु कोरोना संक्रमित व्यक्ति की आखों में जरूर कॉफी समय तक वायरस जिंदा रह सकता है ।
डॉ राकेश पाण्डेय ने बताया कि ताजा कृष्ण तुलसी का रस ( अर्क) की दो बूंदें दिन में सुबह – शाम डालने से लाभ होगा। तुलसी अर्क बनाने के लिये गर्म पानी में कृष्ण तुलसी की कुछ पत्तियां डालकर ढक दें। दस मिनिट बाद छान लें और उपयोग करें। आप इस पानी में रुई डुबोकर आखों पर कुछ समय तक दिन में कई बार रुई रखें, लाभ होगा, परंतु आयुर्वेद चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।