Madhy Pradesh

मप्र में अब सीएम के जिले में पुलिस पर हमला,आरक्षको को बंधक भी बनाया

 

मध्यप्रदेश । प्रदेश में पुलिस पर ​हमले होने का सिलसिला जारी है। इस बार सीएम शिवराज सिंह चोहान के गृह जिले में पुलिस पर उस समय हमला हुआ जब पुलिसकर्मी लोगों को घर में रहने और सोशाल डिस्टेंसिंग का पालन करने का बोल रहे थे। हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए है। हमलावारों ने पुलिसक​र्मियों को बंधक भी बना लिया। मौके पर पुलिस अधिकारियों और भारी तदाद में पुलिस बल ने पहुंच कर बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया। पुलिस ने हमलावारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली का पुलिस पेट्रोलिंग दल शुक्रवार को को ग्राम बड़नगर में पहुंचा था इस दौरान गांव में मंदिर के चबुतरे पर युवकों की भीड बैठी थी,उनमें कई के चहरे पर मास्क नहीं था और न ही सोशाल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था। पुलिसकर्मियों ने इन्हें लॉकडउान में घर में रहने,मास्क लगाने और सोशाल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी। पुलिस की समझाइश भीड में मौजूद विनोद जाटव और उसके भाइयों को नगवार गुजरी,इन लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और आरक्षकों को बंधक बना लिया। जब अन्य ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों दी तब मौके पर पुलिस अधिकारियों ने आरक्षकों को मुक्त करवाया। हमले में प्रधान आरक्षक सुभाष कटारे और तेजपाल वर्मा को गंभीर रूप से घायल हुए है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गांव में एसडीएम आदित्य जैन, सीएसपी मंगल ठाकरे, कोतवाली टीआई मनोज मिश्रा भी मौजूद है।

Related Articles

Back to top button