Madhy Pradesh

मप्र में 3138 पर पहुंची मरीजों की संख्या, 185 की मौत

मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ रही है। 6 मई को मरीजों की संख्या 3138 पर पहुंच गई है। अब तक कुल 185 लोगों की मौत हुई है। जबकि 1099 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर चले गए।

प्रदेश में अब तक कुल 35 जिलों में कोरोना संक्रामण के मरीज मिले है। सबसे अधिक इंदौर ,भोपाल,जबलपुर,उज्जैन, खरगौन,धार,रायसेन,मंदसौर और बुरहानपुर जिले प्रभावित है। इनमें इंदौर और भोपाल में मरीजों की संख्या अधिक है। इन दोनों शहरों में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैला है। इंदौर में कुल 1681 संक्रामित मरीज,81 लोगो की मौत,भोपाल में 605 मरीज, 20 लोगो की मौत, उज्जैन में 184 मरीज,40 लोगों की मौत, जबलपुर में 109 मरीज,3 लोगो की मौत, खरगौन में 79 मरीज,7 लोगो की मौत, धार में 76 मरीज,1 की मौत , रायसेन में 63 मरीज,3 की मौत, मंदसौर में 40 मरीज, 4 की मौत और बुरहानपुर में 38 मरीज,4 लोगो की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button