कोरोना संकट में व्यापारी मंहगे दामों में बेच रहे वस्तुएं
[mkd_highlight background_color=”” color=””]बलराम सिसोदिया[/mkd_highlight]
सीहोर जिले के नगर रेहटी में बड़े से बड़ा व्यापारी आज पान मसाला के कालाबाजारी जैसे गोरखधंधे में अमीर होता चला जा रहा है,प्रशासन तमाशा देख रहा है।
अब तक गुटखा पाउच 20 रुपए का बिक रहा था , लेकिन अब 80 से 100 रुपए की बेचा जा रहा है।
5 से 10 रुपए वाले कीमत के गुटके अब 50 रुपए में बिकने लगे हैं,ऐसे में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि प्रशासन इनके सामने किस तरह से नतमस्तक है सूत्रों की मानें तो कई फुटकर व्यापारी इन बड़े व्यापारियों के रहमों-करम से पान-मसाला की कालाबाजारी के गोरखधंधे में मजबूर होकर कर रहे है क्योंकि थोक व्यापारी उन्हें मनचाहे मूल्य पर दे रहा है।
सूत्रों के हिसाब से माने तो राजश्री का एक बंडल पैकेट ₹859 का हो गया,सुपारी की कीमत भी 700 से 800 रुपए प्रति किलो पहुंच गई । सिगरेट के रेट तो आसमान छू गए ऐसे में थोक व्यापारियों की तो लॉटरी लग गई है। आखिर कब इन व्यापारियों पर जिला प्रशासन शिकंजा कसेगा ? यह तो समय ही बताएगा ।