Madhy Pradesh

मामूली बात पर दो समुदाय में विवाद,मारपीट में 7 घायल

 

मध्यप्रदेश। प्रदेश के सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील के गांव खंडवा और सरखेडा में मामूली बात पर दो समुदाय के बीच विवाद हो गया। जिसमें दोनों समुदाय के लोगों की बीच मारपीट में कुल 7 लोग घायल हुए है। पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों पर प्रकरर्ण दर्ज किया । मौके पर डीआईजी डॉ. मनीष सिंह, अपर कलेक्टर विनोद चतुर्वेदी,पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान मौके पर पहुंच गए । फिलहाल यहां स्थिति नियंत्रण में है। दोनों गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम खंडवा के सरपंच के पुत्र पडोसी गांव सरखेडा में एक दुकान पर गुटाखा पाउच लेने गया। दुकानदार ने दुकान नीचे जुते उतार का दुकान पर आने को कहा,जिस पर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई मौके पर मौजुद लोगों ने दोनों को समझा बुझा दिया। उसके बाद सरखेडा गांव के समुदाय विशेष के लोग टेक्टर ट्राली में अपनी उपज लेकर सीहोर मंडी जा रहे थे तभी रास्ते में ग्राम खंडवा के पास दूसरे पक्ष के कुछ लोगो ने उन्हें रोक दिया और आगे नहीं जाने दिया। यह लोग वापस अपने गांव सरखेडा आ गए और गुस्से में बदले की भवना से दो लोगो के साथ मारपीट की। इस बात को लेकर सरखेडा और खंडवा गांव मे तनाव उत्पन्न हो गया। मारपीट में कुल 7 लोग घायल हो गए,जिसमें एक को गंभीर चोटें आई है।

सूचना मिले के बाद मौके पर पुलिस अधिक्षक एसएस चौहान सहित चार थाना प्रभारी पहुंच गए। देर रात डीआईजी ग्रामीण डॉ.अशीष सिंह ने यहां पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। डीआईजी ग्रामीण डॉ.अशीष सिंह ने बताया कि दोनों गांव में हलात समान्य और नियत्रंण में है। एतयातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

-जब एडीएम विनोद चतुर्वेदी क्वारंटाइन होते हुए मौक पर पहुंचे

जानकारी अनुसार गांव खंडवा और सरखेडा में पैदा हुए तनाव की सूचना जब एडीएम विनोद चतुर्वेदी को मिली तो उन्होंने क्वारंटाइन पीरियड में होने के बाद भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस अधिक्षक एसएस चौहान के साथ दोनों गांव के लोगों से बातचीत और मामले को शांत किया।

Related Articles

Back to top button