कोरोना संकट में मदद के लिए है बिग बी का ‘काला चश्मा’
[mkd_highlight background_color=”” color=”red”]कीर्ति राणा[/mkd_highlight]
इन दिनों सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के काले चश्मे वाली शार्ट फिल्म वॉयरल होरही है। बिग बी के उस काले चश्मे से शहर के रंगकर्मियों को भी आयडिया मिल गया।इन रंगकर्मियों ने भीअपने घर से ही अपने हिस्से की एक्टिंग का वीडियो बना कर तैयार किया और इस तरह घर से बाहर कदम रखेबिना ‘एक दिन तो ऐसा आएगा’ गीत का फिल्मांकन हो गया। यह गीत सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
वरिष्ठ रंगकर्मी तपन मुखर्जी बताते हैं काला चश्मा वाली शार्ट फिल्म देख कर ही ये बात दिमाग में आई।बाकीरंगकर्मी मित्रों से चर्चा की तो सब तैयार हो गए। पहले सब ने फिल्मी गीतों पर एक्टिंग वाली क्लिपिंग डाली।मैं कुछ मौलिक चाहता था। पंद्रह साल पहले मेरे गाए चार गीतों को दिलीप बोस ने संगीतबद्ध किया था। उन्हींमें से मेरा लिखा गीत ‘एक दिन तो ऐसा आएगा’ का एक हिस्सा मेरे परिवार पर शूट किया। उसे बाकीकलाकारों को सेंड कर दिया।बाकी अंतरों पर रंगकर्मी मिलिंद शर्मा, क्षितिज पंवार, शब्बीर मोदी, प्रवीणदीक्षित, रजनीश दवे, जीवन कोठारी, आशीष जोशी, राजेंद्र व्यास ने एक्टिंग की है।दो दिन में तो यह गीतकंपलीट हो गया।सागर शेंडे ने इतनी खूबसूरती से एडिटिंग की है कि लगता ही नहीं कि गीत पर सबने अपनेअपने घरों में एक्टिंग की है।गीत लिखने के साथ ही इसे गाया और कंपोज भी तपन मुखर्जी ने ही किया है।
बिग बी का ‘काला चश्मा’
इस शार्ट फिल्म में अमिताभ बच्चन अपना काला चश्मा न मिलने को लेकर परेशान दिखाई देते हैं। उनका यहचश्मा ढूंढने के लिए रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, सिंगर एक्टर दिलजीत दोसांझ, तमिलसिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत, मलयालम सिनेमा के मोहनलाल और ममूटी, तेलुगु सिनेमा के चिरंजीवी, कन्नड़ सिनेमा के शिवा राजकुमार, बंगाली सिनेमा से प्रोसेनजीत चटर्जी, मराठी सिनेमा से कुलकर्णी एक दूसरेसे चश्मे को लेकर पूछताछ करते हैं। इस शॉर्ट फिल्म को सभी कलाकारों ने अपने-अपने घर में रहकर बनायाहै।अंत में बिग बी दर्शकों से कहते हैं, ‘हम सभी ने मिलकर यह फिल्म बनाई, लेकिन हममें से कोई भी अपनेघरों से बाहर नहीं निकला। हर कलाकार ने अपने घर में अपने-अपने हिस्से की शूटिंग की।आप भी कृपया घरके अंदर रहें। इस खतरनाक कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखने का यही एकमात्र तरीका है। घर में रहो, सुरक्षित रहो।
इसके साथ ही बिग बी इस फिल्म को बनाने का एक और कारण बताते हुए कहते हैं भारतीय फिल्म उद्योग एकहै, हम सभी एक परिवार हैं। लेकिन हमारे पीछे एक और बड़ा परिवार है जो हमारा समर्थन करता है और हमारेसाथ काम करता है, और वह हैं हमारे वर्कर्स और दैनिक वेतन भोगी, जो लॉकडाउन के कारण बहुत कठिनाईका सामना कर रहे हैं। हम सभी एक साथ आए हैं और फंड जुटाने के लिए प्रायोजकों और टीवी चैनल के साथमिलकर काम किया है। इससे जितना भी फंड इक्ट्ठा होगा हम उनको देंगे ताकि उन्हें इन कठिन समय में कुछ राहत मिल सके।