Madhy Pradesh

कोरोनो रिपोर्ट आई नेगेटिव,फिर भी पुलिस अफसर देवेंद्र कुमार की मौत

मध्यप्रदेश। प्रदेश में इंदौर में कोरोना का कहर जारी है। इंदौर में कोरोना के केस बढते ही जा रहे है। इसी बीच कई दिनों से अरविंदों अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव जूनी थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार रघुवंशी का रात दो बजे मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी,लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगडी और मौत हो गई। उनकी पत्नि और बच्ची भी संक्रामित से ग्रासित है और उनका ईलाज किया जा रहा है।

निरीक्षक देवेंद्र कुमार

निरीक्षक देवेंद्र कुमार रघुवंशी के निधन पर मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इंदौर की हमारी पुलिस टीम के कर्तव्यनिष्ठ सदस्य, पूर्व थाना प्रभारी, निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने कोरोना से जंग में कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राण न्योछावर कर दिये। मैं उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस संकट की घड़ी में मेरे साथ पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है।

शोकाकुल परिवार को राज्य शासन की ओर से सुरक्षा कवच के रूप में ₹50 लाख राशि और उनकी पत्नी श्रीमती सुषमा को विभाग में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति दी जा रही है।

इंदौर के अरविंदों अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और हाल ही में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी और ये हमारे लिए एक अच्छी खबर थी।
लेकिन शनिवार देर रात अचानक ही 2:00 बजे उनकी दुःखद मृत्यु हो गई।

गौरतलब है कि इससे पहले इंदौर में दो डॉक्टर की कोरोना संक्रामण से मौत हो गई थी। इस समय इंदौर में कोरोना संक्रामण के 900 से अधिक पॉजिटिव केस है।

Related Articles

Back to top button