Madhy Pradesh

ट्राइडेंट कंपनी कर्मियों ने उड़ाई लॉक डाउन की धज्जियां, फैक्ट्री चालू

 

[mkd_highlight background_color=”” color=”red”]योगेश राजपूत[/mkd_highlight]

 

मध्यप्रदेश। सीहोर जिले के बुधनी में लॉक डाउन के दौरान ट्राइडेंट लिमिटेड कंपनी  में पीपीई किट और मास्क बनाने की आड़ में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बुधवार को सुबह 7:00 बजे से ही बड़ी संख्या में ट्राइडेंट कर्मी चौक चौराहों पर इकट्ठे होने लगे थे और तो और हद तो तब हो गई कि इन्हें ट्राइडेंट लिमिटेड की बस में बैठा कर प्लांट ले जाया गया जब पुलिस को इस मामले की सूचना मिली तो भीड़ लगाकर खड़े कर्मचारियों को खदेड़ा गया बताया जाता है कि सरकार ने हमेशा की तरह इस बार भी ट्राइडेंट पर रहम दिखाते हुए कंपनी को पी.पी.ई .किट और मास्क बनाने की परमिशन दी है और वे पिछले 4 दिनों से पूरा प्लांट चला रहे हैं इससे पहले भी लॉक डाउन के बाद कई दिनों तक ट्राइडेंट में पिछले दरवाजे से कर्मचारियों को बुलाकर प्लांट चलाया जा रहा था जिसकी खबर एक अखबार ने प्रकाशित भी की थीl आज की घटना से स्थानीय जनता मैं दहशत का माहौल बन गया है वहीं स्थानीय प्रशासन और आमजन के बीच अविश्वास की स्थिति निर्मित हो रही है उल्लेखनीय है कि ट्राइडेंट की स्थापना तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य की थी हालांकि ट्राइडेंट ने बाहरी लोगों को ही तवज्जो दी और अब यह कंपनी अपनी कृत्यों के चलते शहर एवं क्षेत्र के लिए अभिशाप बनने जा रही हैl उल्लेखनीय है कि कंपनी के डायरेक्टर राजेंद्र गुप्ता को भारत सरकार द्वारा पूर्व में पद्मश्री पुरस्कार भी दिया जा चुका है.

Related Articles

Back to top button