भारत में कोरोना के 5274 मरीज,149 की मौत
दिल्ली। देश में कोरोना संक्रामण के मरीज की संख्या 5274 तक पहुंच गई है। वहीं अब तक 149 मरीजों की मौत हो गई है। इधर, दुनिया में कोरोना कोरोना संक्रामण के मरीज की संख्या 14,50,348 हो गई है। कुल 83,568 लोगों की मौत हुई है।
भारत में महाराष्ट में कोरोना संक्रामण के मरीज की संख्या 1100 से पार हो गई है। जबकि अब तक 64 मरीजों की मौत हो गई है।
–राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या
आंध्रप्रदेश में मरीजों की संख्या 305,मौत हुई 4, अंडमान निकोबार 10, मौत 0, बिहार में 38,मौत 1, चंडीगढ़ 18,मौत 0 ,छत्तीसगढ़ 10,मौत 0,
दिल्ली मे 669,मौत 9,गोवा में 7,मौत 0, गुजरात 165,मौत 13,हरियाणा 147,मौत 3,हिमाचल प्रदेश 18,मौत 1, जम्मू और कश्मीर 116,मौत 2, कर्नाटक में 175, मौत 4,केरल में 336,मौत 2, लद्दाख में 14,मौत 0, मध्यप्रदेश में 315,मौत 13,महाराष्ट्र में 1135 मौत 64, मणिपुर में 2 मौत 0, मिजोरम में 1, मौत 0 ,ओडिशा में 42,मौत 1,पुडुचेरी 5,मौत 0,पंजाब 91, मौत 7,राजस्थान में 328, मौत 3,तमिलनाडु में 690, मौत 7,तेलंगाना में 427, मौत 7, उत्तराखंड 31, मौत 0, उत्तर प्रदेश 343, मौत 3,पश्चिम बंगाल में 99 , मौत 5, असम में 27, मौत 0, झारखंड में 4,अरुणाचल प्रदेश में 1 , मौत 0 और त्रिपुरा में 1, मौत 0 हुई है।