शिवराज सिंह चौहान ने क्यों कहा सोफ़ा से बात करनी पड़े तो भी करे…
मध्यप्रदेश। कोरोना वायरस महामारी काल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप को अगर अपने सोफ़ा से बात करनी पड़े तो भी करे…। ऐसा श्री चौहान इसलिए कहा कि इापकी जान से बढकर कुछ भी नहीं है। कोरोना वायरस के संक्रामण से बचाव का एक ही तारीका कि घर में ही रहा जाए। फिर चाहे अकेले रहते हुए आपको सोफ़ा से बात करना पडा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस बात की गंभीरता को समझना चाहिए।
श्री चौहान ने ट्विट कर कहा कि आप को अगर अपने सोफ़ा से बात करनी पड़े तो भी करे… लेकिन सिर्फ़ और सिर्फ़ घर में रहें और स्वस्थ रहें।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार हर तरह के माध्यम से लोगो को यह समझा रहे है कि कोरोना वायरस के संक्रामण से बचाव के लिए हर हाल में घर के भीतर रहें। लॉकडाउन का पालन करें। घर के दरवाजें बंद रहेंगे और आप घर के अंदर रहेंगे तो कोरोना वायरस से बच पाएंगे।