“कबूतर” हो या “कचौड़ी”, किसी को बख्शा नहीं जाएगा : सीएम शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश। “कबूतर” हो या “कचौड़ी”, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। यह चेतावनी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है। उन्होंने कहा कि दिन-रात एक कर जनता को इस महामारी से बचाने में लगे पुलिसकर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन गुंडों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। अराजकता फैलाने वाले गुंडे-बदमाशों को सबक सिखाना अतिआवश्यक है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह चेतावनी भोपाल में पुलिाकर्मियों पर चाकू से हमला करने की घटना के संदर्भ में दी है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी इस तरह की वारदात करेगा उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि सोमवार को देर रात पुराने भोपाल में पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात थे, पुलिस कर्मी सडक पर निकलने वालों को घर वापस भेज रही थी इसी दौरान वहां कबूतर नाम का बदमाश अपने साथियों के साथ आया ,उससे जब पुलिसकर्मियों ने घर जाने का कहा तो उसने चाकू निकालकर उन पर हमला कर दिया। हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए है। इससे पहले भी इंदौर में टाटपट्टी बखाल में डॉक्टरों की टीम पर किए गए हमले में भी मुख्यमंत्री ने आरोपियों पर ष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई के आदेश दिए थे।