अच्छी खबर : मध्यप्रदेश के युवाओं ने कबाड से जुगाड कर बनाई सैनिटाइज़र मशीन
[mkd_highlight background_color=”” color=”red”]जयंत शाह[/mkd_highlight]
मध्यप्रदेश। करोना वायरस के लिए अभी तक कोई अचूक औषधि की खोज नहीं हो पाई है। ऐसे में बीमारी का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति पर ना हो इसका कैसें ध्यान रखा जाए। यही एक मार्ग फिलहाल हमारे सामने हैं। खुद को सेनीटाइज रख कर इस वायरस के संक्रामण से बचा जा सकता है। सीहोर के कुछ युवाओं ने कबाड के समान से सैनिटाइज़र मशीन बनाई है जिसे कही भी रख कर उपयोग में लाया जा सकता है।
शहर के गुलजारी का बगीजा के रहने वाले रजत शाह, कुनाल वर्मा, गौरव वर्मा, श्लोक राठौर, धेर्य सेन ने यह कारनामा कर दिखाया है। इन्होंने बताया कि खेतो में दवा छिडकने के कृषि यंत्र और कबाड से जुगाड लगाकर काफी कम लगात में सैनिटाइज़र मशीन बनाई है। इस मशीन फिलहाल कालोनी में लगाया गया है।
–महज तीन सेकंड में हो जाएगें सेनेटाइज
युवाओं द्वारा बनाई गई मशी पूरी तरह सैंसर से संचालित होती है। मशीन को बनाने के लिए इन युवाओं ने बेनर पोस्टर की फ्रेम से जुगाड कर दरवाजे का आकार दिया है। वही खेतो में दवा छिडकाव करने वाले यंत्र को सेंसर से जोड दिया है। सेंसर के संपर्क में आते ही यह मशीन स्वत ही चालु हो जाती है, और महज तीन सैकेंड में सैनिटाइज़ का छिडकाव कर बंद भी हो जाती है।
–एलकोहल और नीम का मिश्रण
सैनिटाइज़र बनाने के लिए इन युवाओं ने एथाइल एलकोहल के उपयोग के साथ नीम के घोल का भी मिश्रण किया है, उन्होंने बताया कि इस सेनेटाइज से कोरोना के संक्रमण को तो खत्म किया ही जा सकता है, इसी के साथ ही अगर अन्य किटाणु और जिवाणु को भी नीम के घोल के कारण नष्ट किया जा सकता है।