जबलपुर से अच्छी खबर : संक्रमित तीन मरीजों ने कोरोना से जीती जंग, अस्पताल से घर लौटे
मध्यप्रदेश। प्रदेश और जबलपुर के लिए यह अच्दी खबर है कि संक्रमित तीन मरीजों ने कोरोना से जंग जीत कर अपने घर वापस आ गए है। अब यह कोरोना से मुक्त हो गए है। हलांकि डॉक्टरों द्वारा बताई गई कुछ हिदायतों का इन्हें अभी पालन करना होगा।
गौरतलब है कि प्रदेश में सबसे पहले कोरोना वायरस के सक्रांमित केस सामने आया था। एक व्यापारी के परिवार के सदस्य कोरोना की चपेट में आ गया था। इसके बाद उसके यहां काम करने वाले कारीगर भी सक्रांमित पाए गए। जबलपुर में कोरोना सक्रांमित मरीजों की संख्या आठ है।
–यह सवाधानी रखें…
कोरोना से बचव का एक मात्र उपाय है कि हर हाल में घर में रहें। घर से बाहर नहीं निकलें। घर में रहकर साबून से लगभग 20 से 30 सेकेंड रकड रकड कर हाथ धोएं। घर में साफ सफाई रखें। घर से बाहर जाना भी पडें तो मास्क पहनें,सर पर भी कपडा बांध लें। भीड वाली जगह पर बिल्कुल नहीं जाएं। लोगों से बात करते समय तीन फिट से अधिक की दूरी बनाए रखें। घर वापस आकर अपने जुते चप्पल बाहर ही धूप में छोड दे। घर में किसी भी वास्तु को न छुए और जाकर पहले अपने हाथों को साबून से अच्छी तरह धोएं, फिर कपडे धोकर नहा लें।