Madhy Pradesh

दो गांव में आगजनी,लाखों की फसल राख

 

( वसीम उददीन ) 

 

मध्यप्रदेश। सीहोर जिले के थाना अहमदपुर के अंतर्गत आने वाले 2 गांव में लगी आग से 10 एकड़ की गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई। आग में एक टेक्ट्रर में जल गया। स्थानिय स्तर पर दतकल वाहन नहीं होने से आग बुझाने में देरही हुई,जिसकी वजह से किसानों को नुकसान अधिक हुआ है। इलाकें के ग्रामीणों ने कई बार दमकल वाहन उपलब्ध ​करवाने की मांग की है लेकिन शासन ने अब तक उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया,जबकि इस इलाकें में कई आगजनी की घटानाएं होती है।

जानकारी के अनुसार चरनाल गांव के ट्रैक्टर मालिक किसान अयास खान ने संवाददाता को बताया कि वह खेत पर बैठकर खाना खा रहे थे तभी खंबे के पास 33 kv के तारों में फाल्ट होने की वजह से आग लग गई जिस कारण उनका ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया इसके अलावा किसान निसार सांखला वालों की लगभग 4 एकड़ गेहूं की फसल जल गई है। आग को खेतों में मौजूद ​किसानों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बेकाबू हो गई। आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बहुत देर बाद दमकल वाहन पहुंचा लेकिन तक फसल और ट्रैक्टर राख में तबदील हो गए थे।
इसी तरह ग्राम सिकन्दरपुरा के किसान अजब सिंह दांगी ने बताया कि भवानी सिंह राजपूत अपने खेत में भूसा मशीन से भुसा बनवा रहे थे भूसा मशीन से चिंगारी निकलने के कारण भवानी सिंह राजपूत के भाई गंगाराम राजपूत की 7 एकड़ की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आगजनी में लाखों रूपए का नुकसान किसानों को हुआ है।

 

–तहसील स्तर पर भी नहीं है दमकल

सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील क्षेत्र में अहमदपुर,दौराहा के कई गांव शामिल है। हर साल गर्मी के दिनों में आगजनी की अनेकों घटनाएं होती है। ग्रामीणों द्वारा बीतें कई सालों से शासन ने तहसील या थाना स्तर पर दमकल वाहन की दिए जाने की मांग की जा रही है लेकिन अब तक ग्रामीणों की मांग को नजर अंदाज किया जा रहा है।

— जिला मुख्यालय के दमकल वाहन खस्ताहाल

जिला मुख्यालय पर कई दमकल वाहन है,लेकिन उनकी हालत खस्ताहाल हो रही है। कई वाहनों में टायर पूरी तरह खाराब हो गए है वहीं कुछ तो चलने लायक ही नहीं है, अगर कहीं आगजनी की घटना होती है तो कोई गांरटी नहीं कि दमकल वाहन व​हां तक पहुंचेंगे या नहीं?

Related Articles

Back to top button