Madhy Pradesh

दुकानदार दिखा रहे समझदारी, दुकान के सामने लगाए गोले जिससे ना लगे भीड़

 

 ( अनुराग शर्मा )

सीहोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की अपील का अब शहर के लोगों पर असर होने लगा है। दुकानदार अपनी दुकान के सामने सड़क पर गोले लगा रहे हैं और ग्राहकों से कह रहे हैं कि जो सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करेगा उसे सामान नहीं मिलेगा। पूरे देश में घोषित किये गए 21 दिन के लॉक डाउन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखने के लिए सबसे ज्यादा ध्यान देने की बात कही थी। इधर सीहोर जिला प्रशासन ने भी लॉक डाउन की अवधि में शहर के लोगों से घर में रहने और बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलने की अपील की है। कोरोना से बचाव का बहुत अच्छा तरीका सोशल डिस्टेंसिंग है। क्योंकि जब लोग एक दूसरे से एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर रखेंगे तो संक्रमण नहीं फैलेगा। सिर्फ प्रशासन की ही नहीं समाज और आम जनता की भी जिम्मेदारी है कि वो सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाये और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करे। प्रधानमंत्री और जिला प्रशासन की बात का असर भी दिखाई दे रहा है। आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को दिनभर खोलने के आदेश के बाद अब दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने सड़क पर गोले बनाने शुरू कर दिये हैं और ग्राहकों से लाइन लगाकर इन गोलों पर खड़े रहने का निवेदन करना शुरू कर दिया है। दुकानदार साफ का रहे हैं कि जो इस नियम का पालन नहीं करेगा उसे सामान नहीं मिलेगा।

Related Articles

Back to top button