लॉकडाउन में क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा खुला यहां पढे..
भारत में कोरोना वायरस की बढते खतरे को देखते हुए 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है। देश के नागरिकों की जान बचाने के लिए 21 दिन लोगों का घर मे रहना बेहद जरूरी है। इसके अलावा कोई और उपाय कोरोना से जान बचाने का नहीं है। लॉकडाउन के दौरान अवशयक वस्तुओं मिलती रहेगी। किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। सभी राज्य सरकारों ने पर्याप्त इंतजाम किया है। लॉकडाउन में क्या बंद रहेगा और क्या खुला रहेगा या क्या सेवाए मिलेगी। यहां पढे…
–लॉकडाउन में यह रहेगा बंद
–रेल, हवाई और सरकारी बसें,रिक्शा,ऑटो बंद रहेंगे।
रेस्टोरेंट, होटल, भोजनालय, मॉल,शादी हॉल, जिम, स्पा, स्पोर्ट्स क्लब बंद सभी तरह की दुकानें ,जिम,धार्मिक स्थल, स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय सहित अन्य सभी प्रकार के शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे।
–सभी प्रकार की फैक्ट्रियां, वर्कशॉप, गोदाम, साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे ।
– सरकारी और सभी तरह के निजि कार्यालय बंद रहेंगे।
— यह रहेगा खुला
दवा, सब्जी, राशन, फल, पशु आहार की दुकानें खुलेंगी।
पेट्रोल पंप, एलपीजी पंप, रसोई गैस दुकानें खोली जाएगी।
अस्पताल, डिस्पेंसरी, क्लीनिक, नर्सिंग होम खुले रहेगें।
दवा और मेडिकल उपरकरण की होम डिलवरी जारी रहेगी।
प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कार्यालय खुले रहेंगे।
–-यह सेवा मिलेगी….
हेल्थ,पुलिस, प्रशासन, पोस्ट ऑफिस,आपदा प्रबंधन,केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहित सभी तरह की फोर्स,नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर,मौसम विभाग,बैंक, इंश्योरेंस दफ्तर, एटीएम, इंटरनेट, ब्रॉडकास्ट, केबल और प्राइवेट सिक्टोरिटी की सवाएं मिलेगी।
–विशेष परिस्थति में यह पांबदी…
– अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग शामिल होंगे।
— बेहद जरूरी जैसे दवाईयां, रशान लेने के लिए एक व्यक्ति तय समय में ही घर से बाहर निकलेगा।