Top Stories

जनता कर्फ्यू : मप्र में सडकों पर सन्नाटा, लोगों घर में बंद

मध्यप्रदेश। प्रदेश में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। सुबह सात बजे के पहले से ही सडकों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सडकों पर इक्का दुक्का लोगों को छोडकर कोई नहीं दिखाई दे रहा है जबकि आम दिनों में इन सडकों पर भारी भीड रहती है। वहीं रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड पर भी समान्य दिनों की तुलना बहुत कम ही लोग मौजूद है। राजधानी भोपाल में सुबह 9 बजे तक सडक पर पूरी तरह कर्फ्यू जैसे ही हलात दखाई दे रहे है। मुख्य सडक सहित गली महोल्ला और कालोनी में भी को कोई घर से बाहर नहीं निकाला है। प्रदेश के प्रमुख शहर ग्वालियर,जबलपुर,इंदौर,उज्जैन,सागर में जनता ने अपनी मर्जी से कर्फ्यू लागू कर दिया है।
रविवार होने की वजह से समान्य तौर पर बाजार बंद रहते है,लेकिन कई शहरों में रविवार को कुछ बडे बाजार खोले जाते है। जहां बहुत भीड रहती है। आज 22 मार्च को इस तरह के बाजारों में सभी दुकानें बंद है। यहां पूरी तरह से सन्नाटा है। भोपाल का न्यू मर्केर्ट को बंद रखा गया है। जनता कर्फ्यू सिर्फ बडे शहरों में नहीं छोटे शहरों और कस्बों ,गांवों में भी लोगों ने लागू किया है। राजधानी भोपाल के नजदीकी जिला सीहोर,होशंगाबाद, विदिशा,रायसेन,राजगढ,देवास,शाजापुर सहित अन्य शहरों में लोग घर से बाहर नहीं निकले है।

Related Articles

Back to top button