मप्र में बहुमत परीक्षा आज, कमलनाथ नहीं देंगे इस्तीफा !
मध्यप्रदेश। कांग्रेस सरकार को आज विधानसभा में बहुमत सबित करना होगा। सुप्रीम कोर्ट के बादेश के अनुसार शाम पांच बजे तक बहुमत परीक्षण की प्रक्रिया पूरी होना है। देर रात जारी हुई विधानसभा कार्यसूची में मतविभाजन का उल्लेख है। वहीं सीएम कमलनाथ दोपहर 12 बजे पत्रकार वार्ता में अपनी बात रखेंगे। शुक्रवार सुबह सरकार के कुछ मंत्रियों ने दावा किया है कि कमलनाथ इस्तीफा नहीं देंगे। हलांकि उनके दावे में कितना दम फिलहाल यह बता पाना अभी संभव नहीं है। उधर, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डीजीपी को पत्र लिखकर बीजेपी विधायकों पर हमले की बात कही है। उन्होंने सुरक्षा की मांगी की है। आज सुबह से ही इछावर के ग्रेसेस रिसॉर्ट में भारी सुरक्षा बल तैनात है। बीजेपी नेता 106 विधायकों को बस द्वारा विधानसभा लेकर आएंगे। अब इंतजार करना होगा कि दोपहर 12 बजे कमलनाथ क्या कहते है क्या करते है?