Madhy Pradesh
सुप्रीम कोर्ट में मप्र बहुमत परीक्षण मामले की सुनवाई शुरू
दिल्ली। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार के बहुमत परीक्षण के ममाले की सुनवाई आज तीसरे दिन बुधवार को शुरू हो गई है। स्पीकर ने वकील अभिषेक संघवी ने कहा कि स्पीकर के अधिकार क्षेत्र में हस्ताक्षेप किया जा रहा है। उन्होंने कोर्ट से 16 विधायक इस तरह बाहर विधानसभा से बाहर रहेंगे तो सरकार गिर जाएगी। इधर,बीजेपी के वकील ने कोर्ट बहुमत परीक्षण जल्द करवाने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट की दो स्दस्यीय बैंच मामले में सुनवाई कर रही है। सुनवाई सोमवार से चल रही है। गौरतलब है कि मप्र कांग्रस सरकार के 6 मंत्री और 16 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से बीजेपी सरकार के अल्पमत में होना का दावा कर रही है।