अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने क्यों कहा हम जीतेंगे!
दुनिया एक छिपे हुए दुश्मन के साथ युद्ध में है,हम जीतेंगे, यह बात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कही है। दरअसल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप छिपे हुए दुश्मन के रूप में कोरोना वायरस को देख रहे है और उससे ही युद्ध लडने की बात कर रहे है। उन्होंने बहुत उम्मीद के साथ कहा कि हम जीतेंगे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर के हलात को सही समझा है इस समय कोरोना से युद्ध लडने जैसी ही स्थिति है।
गौरतलब है कि दुनिया में अब तक कोरोना वायरस से सात हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। जबकि लगभग एक लाख लोग बिमार है। कोरोना से अब तक चीन में 3,226, इटली में 2158, ईरान में 853, स्पेन में 342, फ्रांस में 148, दक्षिण कोरिया में 81, अमेरिका में 87, ब्रिटेन में 55, नीदरलैंड में 24, जर्मनी में 17, स्विट्जरलैंड में 19, ब्रिटेन में 35, नीदरलैंड में 20 और जापान में 24 और भारत में तीन लोगों की मौत हो गई है।