नेशनल ब्लॉगर्स समिट 2020 आज से इंदौर में
मध्यप्रदेश। इंदौर में संविधान निर्माता और दलित नेता के अलावा डॉ भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व के अन्य पहलुओं से देश के आमजन को अवगत कराने के लिए ‘डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आर्थिक विचार’ पर दो दिवसीय नेशनल ब्लॉगर्स समिट 2020 का शुभारंभ सोमवार की सुबह 11 बजे प्रेस क्लब में होगा।मप्र, छग सहित देश के विभिन्न हिस्सों से शामिल हो रहे पत्रकार-ब्लागर्स की चर्चा से आम जन को यह भी पता चलेगा कि डॉ अंबेडकर शिक्षाविद्, विधिवेत्ता, धर्म-अर्थशास्त्री, पत्रकार-लेखक-समाजसुधारक भी थे।
देश में फूड ब्लॉगर, पिकनिक, ट्रेवलर ब्लॉगर्स तो मिलते-जुलते रहते हैं, भारत में अर्थशास्त्री डॉ अंबेडकर पहली बार चर्चा होगी। देश में हो रही अपने तरह की पहली नेशनल ब्लॉगर्स समिट के एमपी-सीजी के प्रेसीडेंट प्रकाश हिंदुस्तानी ने बताया प्रेस क्लब के सहयोग से दो दिनी यह समिट सोमवार की दोपहर 11 बजे से शुरु होगी, उदघाटन एडिटर्स गिल्ड ओफ़ इंडिया के पूर्व महासचिव प्रकाश दुबे करेंगे।पहले दिन दो सत्र होंगे।समापन 17 मार्च की दोपहर तीसरे सत्र में होगा। इस समिट में प्रेस आयोग के सदस्य जयशंकर गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार-राज्य सभा टीवी के पूर्व कार्यकारी संपादक राजेश बादल, प्रकाशक-संपादक विश्व दीपक त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार पीयूष बबेले, टाइम्ज़ नेटवर्क की हिमीका गांगुली, पत्रकार वर्षा मिर्ज़ा, दीपक पाचपोर, सोशल मीडिया एक्सपर्ट डॉक्टर अमित नागपाल, आंत्र्प्रोन्योर देवेंद्र जायसवाल डॉ अंबेडकर के व्यक्तित्व के अन्य पहलुओं पर चर्चा करेंगे, जो मुख्य बिंदु निकल कर आएँगे, उन्हें समाहित करती हुई एक स्मारिका प्रकाशित की जाएगी।