Madhy Pradesh

मप्र सरकार का बडा फैसला कर्मचारियों को 5 फीसदी मंहगाई भत्ता

मध्यप्रदेश। कांग्रेस सरकार ने बहुमत परीक्षण के ठीक एक दिन पहले हुई कैबिनेट की की बैठक में बडा निर्णय लिया है। कर्मचारियों को 5 फीसदी मंहगाई भत्ता देने की सौगात दी है। रेत नीति नियमों में हुए संसोधन को अनुमोदन किया है। इसमें अब रेत खदा न की निवदा प्रकिया का समय बढा कर 15 दिन किया गया है। बैतुल के रामू टेकाम और राशिद सिद्दीकी को पीएसी समिति का सदस्य बनाया गया है। कोरोना को लेकर सभी उचित कदम सरकार उठा रही है। इस पर भी चर्चा कैबिनेट में चर्चा हुई। प्रदेश सरकार के मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि विधानसभा का सत्र को आगे बढाने या नहीं बढाने का निर्णय विधानसभा में कल सोमवार 16 मार्च को स्पीकर लेंगे।

Related Articles

Back to top button