कानून के तहत कार्यवाही करेंगे स्पीकर : दिग्विजय सिंह
मध्यप्रदेश। प्रदेश कांग्रेस सरकार पर संकट के समय पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि राज्यपाल ने बहुमत परीक्षण का निर्देश दिया लेकिन विधानसभा में स्पीकर को तय करना है कि क्या करना है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि उल्हें उम्मीद और भोरोसा है कि स्पीकर कानून और नियम के अनुसार निर्णय लेंगे। इसी तरह कई कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि राज्यपाल सिर्फ निर्देश दे सकते है लेकिन निर्णय लेना स्पीकर का अधिकार है। इसलिए स्पीकर ही तय करेंगे के 16 मार्च को क्या होगा।
गौरतलब है कि शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि को राज्यपाल लालजी टंडन ने कांग्रेस सरकार को बहुमत परीक्षण करवाने की निर्देश विधानसभा स्पीकर को दिए है। राज्यपाल ने इसकी जानकारी सीएम कमलनाथ को भी दी है। रविवार को कांग्रेस ने अपने 74 विधायकों को भोपाल वापस बुला लिया हैं ओर होटल कोर्टयार्ड मैरियट में रखा है। वहीं कांग्रेस के बांगी 19 विधायकों को बीजेपी अभी भोपाल नहीं लाई। इन बागी विधायकों ने विडियो जारी कर सीआरपीएफ सुरक्षा की मांगी की है। प्रदेश सरकार ने पुलिस सुरक्षा देने की बात की है। सरकार ने सीआरपीएफ सुरक्षा देने से इंकार कर दिया है।