Top Stories

शिवराज सिंह और मैं एक और एक 2 नहीं 11 होना चाहिए : ज्योतिरादित्य सिंधिया

 

मध्यप्रदेश। शिवराज सिंह जी याद रहे आप और मैं एक और एक 2 नहीं 11 होना चाहिए। यह हिदायत भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के बाद पहली मर्तबा मप्र आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से दी है। सिंधिया का भोपाल आगमन होने के बाद उनका जोरदार स्वागत किया और रैली के रूप में उनका काफिला बीजेपी कार्यालय तक आया। उन्होंने यहां राजमाता और माधवराव सिंधिया के प्र​तिमा पर माल्यार्पण किया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वो बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए एक ही चीज साथ लाए हैं वो है विश्वास। वो हर कार्यकर्ता के लिए अपना खून तक बह देंगे। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ बीजेपी कार्यकताओं के मन में जगह बनाना है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान पूर्व सीएम होने के बाद भी लगातार जमीन पर काम करने वाले नेता हैंं जो हर समय जनता के बीच र​हते हैंं। कार्यकताओं की लडाई लडते हैंं। उनके जैसा कोई दूसरा नेता प्रदेश में नहीं है।

सिंधिया परिवार को ललकारने के अंजाम…

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरे अंदर सिंधिया परिवार का खून है। जब भी सिंधिया परिवार को ललकारा गया तब अंजाम क्या हुआ सब जानते हैंं। उन्होंने उदारण दिए कि 1962 में उनकी दादी राजमाता सिंधिया को ललकारा तो संविद सरकार का क्या हुआ, जब उनके पिता पर हवाले का आरोप लगाकर फंसाने की कोशिश की तो अंजाम क्या हुआ और जब मैंने किसानों, अ​तिथि विद्वानों की बात उठाई तो मुझे सडक पर उतरने को कहा गया तो अब देखते हैंं..।

Related Articles

Back to top button