Business
कोरोना वायरस ने शेयर बाजार को किया बिमार,सेंसेक्स 2650 अंक तो निफ्टी 750 अंक तक गिरा
दुनिया भर में कोरोना वायरस ने हेल्थ और अब वेल्थ पर तगडा हमला किया है। जहां लोग बडी संख्या बिमार हो रहे और कुछ की मौत हो रही है। वहीं अर्थिक तौर पर भी कमर टूट रही है। गुरूवार को भारत का शेयर बाजार कोरोना वायरस की जबरदस्त चपेट में आ गया। बाजर में सेंसेक्स 2650 अंक तो निफ्टी में 750 अंक तक गिरावट दर्ज हुई है। सेंसेक्स 33 हजार 250 अंक पर कारोबार करता दिखा. इसी तरह, निफ्टी 9 हजार 750 अंक पर टिका हुआ है। कारोबारी के मुताबिक बाजार में इससे भी अधिक गिर सकता है। ऐसा नहीं कि कोरोना वायरस के डर की वजह से सिर्फ भारतीय बाजारों में मंदी है बल्कि अमेरिकी शेयर बाजार सूचकांक डाउ जोन्स 1400 अंकों से अधिक नीचे गया है। बाजार 23,553.22 अंक पर बंद हुआ। यह डाउ जोन्स की अब तक की बडी गिरावट है।