Madhy Pradesh

सैनिकों के खाने के पैसे का समायोजन करने एएसआई ने मांगी चार हजार की रिश्वत

मध्यप्रदेश। रिश्वत लेते रंगे हाथा पकडा जाने कोई नई बात नही है। कई अफसर रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने पकडे है,लेकिन पुलिस अफसर अपने ही स​हकर्मी से होमगार्ड सैनिकों के खाने के पैसा का समायोजन करने के लिए डरा डमका कर रिश्वत की मांग करता है तो इसे क्या कहेंगे..। रिश्वतखोरी इस तरह से सिस्टम पर हावी हो गई है कि अब कौन सामने है,किसका पैसा खाया जा रहा कोई फर्क नही पडता इन रिश्वतखोरों को तो बस रिश्वत चाहिए। मामला प्रदेश के सीहोर जिला का है जहां जिला होमगार्ड कार्यालय में पदस्थ एएसआई ने अपने सहकर्मी से सैनिकों के खाने के लिए एंडवास पैसा का समायोजन करने के लिए चार रूपए की रिश्वत की मांगी। फरयादी ने लोकायुक्त में शिकायत की। लोकायुक्त ने शनिवार को एएसआई को चार हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड लिया। लोकायुक्त ने बताया कि स्ट्रिक्ट कमांडेंट आफिस सीहोर का एएसआई राजेश दुबे अपने ही आरक्षक विकास शर्मा से चार हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। विकास शर्मा की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने आरोपी एएसआई राजेश दुबे को रंगे हाथों पकड़ा है।

Related Articles

Back to top button