Top Stories

 किसान से दो लाख की रिश्वत मांगने वाले एसडीएम के खिलाफ लोकायुक्त में मामला दर्ज ,एसडीएम फरार

 

      ( योगेश राजपूत )

मध्यप्रदेश।  सीहोर जिले के बुधनी तहसील रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम इटावा जदीद के किसान जितेंद्र गौर से 200000 की रिश्वत मांगने वाले एसडीएम वरुण अवस्थी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल एसडीएम फरार बताए गए हैंl प्राप्त जानकारी के अनुसार इटावा जदीद निवासी सुनील गौर राष्ट्रीय किसान संघ के प्रदेश प्रवक्ता हैं उन्होंने अपनी जमीन के नक्शा संशोधन के लिए लगभग 4 माह पूर्व आवेदन दिया था जिस की अनुशंसा आर आई और तहसीलदार ने कर दी थी लेकिन एसडीएम अवस्थी ने कई दिनों से यह काम अटका रखा था वहीं फरियादी सुनील गौर से अप्रत्यक्ष रूप में दक्षिणा की मांग की साथ ही उन्होंने कहा कि उस जमीन पर वेयरहाउस बना लेवे जिसमें काफी सब्सिडी मिलेगी उसमें से मुझे भी हिस्सा देना होगा फरियादी और एसडीएम के बीच फिलहाल ₹200000 के लेन-देन की बात हुई सुनील गौर के राजनैतिक बैकग्राउंड को देखते हुए एसडीएम अवस्थी उनसे सीधे बात करने तैयार नहीं थे तब सुनील गौर ने अपने भाई जीतेंद्र गौर को मामले में शामिल किया और वर्धमान फैब्रिक्स के गेस्ट हाउस जो वर्तमान में एसडीएम का निवास स्थान है वहां के कमरा नंबर 12 मैं पहुंच कर फरियादी ने 50000 नकद राशि एसडीएम वरुण अवस्थी को दी इन्हीं साक्ष्यों को लोकायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया इस आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने बुधनी में जाल बिछाया और शुक्रवार दोपहर लोकायुक्त की टीम तहसील कार्यालय पहुंची तब तक एसडीएम मौके से फरार हो चुके थे टीम वर्धमान फैब्रिक्स के गेस्ट हाउस भी पहुंची जहां से कुछ कागजात जप्त किए गए हैं इस कार्यवाही में लोकायुक्त के डीएसपी नवीन अवस्थी, सीनियर इंस्पेक्टर सलिल शर्मा, मुकेश तिवारी, विजय सिंह, बृज बिहारी पांडे आदि शामिल रहेl
लोकायुक्त डीएसपी नवीन अवस्थी ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर उनके द्वारा सौपे गए सबूतों के आधार पर कार्यवाही की गई है जो कि सही पाए गए हैं लोकायुक्त अधिनियम की धारा 7 के तहत एसडीएम वरुण अवस्थी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है फिलहाल वह फरार हैं.

Related Articles

Back to top button