Madhy Pradesh

आग में परिवार का सब कुछ जल गया,अब शहर मिलकर करेगा बहन का विवाह

मध्यप्रदेश। सीहोर शहर के देवनगर इलाके में रहने वाले बद्री प्रसाद महेश्वरी पिता रामनारायण के घर में 1 मार्च रविवार रात रसौई गैस की टंकी से रिस रही गैस से आग गई। इस आग में बेटियों के ​विवाह की खुशी भी खाक हो गई। दोनों बेटियों के विवाह के लिए घर में रखे तीन लाख रूपए नगद और करीब 10 लाख रूपए का सामान जल गया। परिवार के पास अब कुछ नहीं बचा जिससे दोनों बेटियों का विवाह किया जा सकता हो..कोई आस नहीं थी..लेकिन सोमवार की सुबह जैसे इस परिवार के लिए उम्मीद बन कर आया और देर शाम तक बेटियों के विवाह का काफी इंतजाम हो गया। परिवार ने फिलहाल अब एक बेटी के विवाह का निर्णय लिया है। इस बहन का विवाह अब सीहोर शहर के लोग मिलकर करेंगे। विवाह 26 अप्रैल को होगा।

सोमवार ​को ही कई लोगों ने इस परिवार की तरफ सहयोग का हाथा बढाया और विश्वास दिलाया कि संकट में पूरा शहर उनके साथ है। इसकी पहल समाजिक कार्य में सक्रिय उंगली समूह,प्रत्रकार संगठन प्रेस क्लब ने की। दोनों समूह ने मिलकर शहर के लोगों ने बद्री प्रसाद महेश्वरी की दोनों बेटियों को बहन,बेटी मानकर उनके विवाह का इंतजाम करने की अपील की। देखते देखते शहर के लोगों से जो बन पडा करना शुरू किया। पूरा शहर इस प्रयास में लगा  कि बद्री प्रसाद महेश्वरी की बेटी के  विवाह में कोई कमी न रहे। सोमवार 2 मार्च को शहर के जाने माने क्रेटर सर्किट केटरिंग के संचालक रितेश राठौर ने विवाह भोजन परोसने की जिम्मेदारी ली। नेहाज ब्यूटी पॉलर दुल्हन का श्रृगांर करेगा। सो नाईस टी कॉर्नर के संचालक जितेन्द्र राठौर बारात के स्वागत में चाय नशता का इंतजाम करेगे। अक्षरा प्रिटिंग विवाह पत्रिका छापकर देंगे। टेंट,डेकोरेशन की जिम्मेदारी ली गई। शहर के जाने माने फोटाग्राफर अर्पित समाधिया विवाह में फोटाग्राफी करेंगे। पत्रकार विनित दुबे दो अलमारी,मनीष मालवीय दो ओवन, मनोज कैप्टन डोल का इंतजाम करेंगे। मधुर मिलन इलेक्ट्रोनिक बर्तन देंगे। सुनील कचनारिया दुल्ले का सूट देंगे। इसके अलावा पटवारी संघ, उंगली समूह, प्रेस क्लब सहित अन्य लोगों ने नगद राशि देकर परिवार का सहयोग किया। शहर के लोगों का कहना कि विवाह के सभी इंतजाम हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button