युद्ध बहादुरी और हिम्मत से जीतें जाते है हथियारों की भूमिका सीमित : गृह मंत्री अमित शाह
पश्चिम बंगाल । युद्ध बहादुरी और हिम्मत से जीतें जाते है हथियारों की भूमिका सीमित है। यह बात रविार को पश्चिम बंगाल के राजारहाट में एनएसजी के 29वें स्पेशल कंपोजिट ग्रुप कॉम्पलेक्स का उद्घाटन में गृह मंत्री अमित शाह ने कही। शाह ने कहा कि युद्ध सामान और तकनीक बहादुरी का मुकबला नहीं कर सकते है। गृहमंत्री अमित शाह ने यहां 245 करोड़ रुपये की अलग-अलग योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि एनएसजी के 29वें स्पेशल कंपोजिट ग्रुप कॉम्पलेक्स बनने से एनएसजी के जवानों को काम करने के लिए अच्छी सुविधा आरै महौल मिलेगा। उन्होंने कि देश में जिन लोगों से खतरा से एनसीजी पर उन पर कार्यवाही करें। एनएसजी का डर गलत लोगों के मन होना चाहिए। शाह ने कहा कि भारत ने कभी किसी पर पहले हमला नहीं किया । लेकिन अगर भारत की शांति को खतरा होगा तो फिर जवाब देना ही होगा।