आईपीएल मैच फिक्सिंग पोल खोलने वाले एसएन श्रीवास्तव दिल्ली दंगों में साजिश की पोल खोल पाएंगे?
दिल्ली। चार दिन हुए दंगों में 43 लोगों की जान चली गई,300 से भी अधिक लोग घायल है। सेकडो घर, दुकानों को जाला दिए गया। पुलिस पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे है। इन सवालों के बीच उम्मीद के रूप में नए पुलिस कमिश्नर के पद एसएन श्रीवास्तव को पदस्थ किया जाता है। पुलिस कमिश्नर पद से अमूल्य पटनायक 29 फरवरी को रिटायर हो गए हैं उनके स्थान पर शनिवार को एसएन श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने कहा कि हिंसा हर हाल में रोकी ही जाना चाहिए। लेकिन अब देर हो गई,हिंसा पर थम गई है। अब तो नए कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव को दंगा की साजिश को उजागर करना है,इसके पीछे कौन मास्टरमांइड और कौन कठपुतली की भूमिका में रहा। दंगा क्यों कराया गया इससे किसकों फायदा हुआ? क्या आईपीएल मैच में फिक्सिंग की पोल खोलने दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव दंगाों की साजिश की पोल खोल पाएंगे?
नए पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव इससे पहले स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) थे,उनकी पदस्थापना सीआरपीएफ थी। गृह मंत्रालय ने दिल्ली हिंसा के बाद एसएन श्रीवास्तव को पुलिस कमिश्नर पद पर पदस्थ करने के लिए सहमति दी। नए पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव आईपीएल मैच में फिक्सिंग को उजागर किया था। इसके अलावा भी उनकी कई अहम ममालों में महत्वपूर्ण भूमिका है। उनकी छवि एक दबंग अधिकारी है। देखना होगा कि पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव दिल्ली संभालने में कितने सफल होते है।