Madhy Pradesh

महिला ने बगैर सर्जरी 6 बच्चों को दिया जन्म, दो बच्चियों की मौत

मध्यप्रदेश। प्रदेश के श्योपुर जिला अस्पताल में एक प्रसूता ने एक साथ छह बच्चों को जन्म दिया। खास बात यह है कि अस्पताल में बिना किसी आपरेशन के सामान्य डिलेवरी डॉक्टरों की निगरानी में की गई। श्योपुर जिला अस्पताल में इस तरह की डिलेवरी का यह पहला मामला रहा।

सोनोग्राफी करने पर हुआ खुलासा—
सात महीने से भी कम समय की प्रसूता का इतनी तेज प्रसव पीड़ा देख डॉक्टरों ने उसकी सोनोग्राफी जांच कराई। जांच में पता चला कि प्रसूता के गर्भ में दो-तीन नहीं पूरे छह बच्चे हैं। यह पता लगते ही न सिर्फ प्रसूता और उसके परिजन बल्कि प्रसव कराने वाले डॉक्टर-नर्सों के भी पसीने आ गए।

35 मिनट में 6 बच्चों का जन्म—
जिला अस्पताल में डाक्टारों की निगरानी में बिना किसी ऑपरेशन के सामान्य डिलीवरी की गई। डॉक्टरों के मुताबिक करीब 35 मिनट में प्रसूता ने सभी 6 बच्चों को जन्म दिया, जिनमें 4 बालक और 2 बालिकाएं हैं।

दो बच्चियों की मौत—
जन्म लिए सभी बच्चों का वजन 450 ग्राम से लेकर 750 ग्राम तक था इसलिए उनकी नाजुक हालत को देखते हुए तत्काल एसएनसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। दोनों बालिकाएं ही सबसे कमजोर थी, जिनका वजन पूरा 400 से 450 ग्राम था। बालिकाओं ने इलाज के दौरान एसएनसीयू में ही दम तोड़ दिया, जबकि चार बालकों का इलाज डॉक्टरों की सघन निगरानी में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button