आयकर भवन का कांग्रेस ने किया घेराव
छत्तीसगढ़। प्रदेश में आयकर विभाग व कांग्रेस आमने सामने हैं। राज्य सरकार ने इस आयकर विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। छत्तीसगढ़ में एक साथ नामी लोगों के यहां आयकर विभाग के छापे से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। केंद्रीय आयकर टीम की छापामार कार्रवाई तीन दिन से जारी है। इस हाईप्रोफाइल छापामारी के विरोध में छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को रायपुर के गांधी मैदान में कांग्रेस नेता धरना दे रहे हैं जहां से कांग्रेसियों ने पैदल मार्च निकालकर आयकर भवन घेराव करने की कोशिश की। भारी भीड को देखते हुए आयकर भवन के चारों तरफ पुलिस वल तैनात किया गया। इस बीच प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने मौजूद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का कहना है कि केन्द्र सरकार द्वारा आयकर की कार्रवाई प्रदेश सरकार को अस्थिर करने के लिए कर रही है।