Top Stories

दिल्ली हिंसा : अबतक 39 लोगों की मौत, 48 मुकदमें दर्ज

दिल्ली। 22 फरवरी से शुरू हुई हिंसा में अबतक कुल 39 लोगों की मौत हो गई जबकि 250 से अधिक घायल हुए है। पुलिस ने कुल 48 मुकदमें दर्ज किए है जिसमें 41 दंगा भड़काने, 4 हत्या, 1 गैर इरादतन हत्या, 2 हत्या के प्रयास के ममाले में शामिल है। अलग अलग मुकदमों में 106 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की गई है। शुक्रवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल और महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने हिंसा प्रभावित इलाकों में पहुंचें है और हलात का जायजा लिया। गृह मंत्रालय ने एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर बनाने के आदेश जारी किए गए है।

पुलिस ने आप पार्टी से हटाए गए पार्षद ताहिर हुसैन के घर की जांच के लिए फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची है। टीम ने घर के आंदर मौजूद पथ्थर,पेट्रौल बम,एसिड,केरोसिन के खाली ड्रम हिंसा में उपयोग की गई अन्य वस्तुओं को देखा है। वहीं दिल्ली हिंसा को राजनीति अब भी जारी है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि गनी सज़ा मतलब अब ताहिर के साथ साथ उसके आका को भी सज़ा मिलनी चाहिये कड़ी से कड़ी … निर्धारित समय सीमा में इस केस के आरोपियों और साज़िशकर्ताओं को फाँसी की सज़ा मिलनी चाहि..400 बार चाकू से गोदना एक IB अफ़सर को ?? धार्मिक असहिष्णुता ने आप को कितना गिरा दिया वहीं आप पार्टी के सांसद संजय सिह ने कहा कि दिल्ली जल गई, 38 लोगों की जान चली गई, दुकान-मकान जलाए गए. हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने कहा “भड़काऊ बयान देने वाले कपिल मिश्रा, प्रवेश वर्मा, अनुराग ठाकुर पर FIR करो”. भाजपा और केन्द्र सरकार पूरी बेशर्मी के साथ दंगा भड़काने वालों के साथ खाड़ी है, कब होगी, इन दंगाईयों पर FIR?’ । दिल्ली हिंसा को लेकर बहुजन पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भी केंद्र सरकार को पत्र लिख कर जांच की मांग करते हुए गृह मंत्रालय को लापरवाह बताया है।

दिल्ली में हुई हिंसा की जांच के लिए पुलिस ने दो एसआईटी का गठन किया। जिसमें एक दल का नेतृत्व डीसीप राजेश देव और दूसरे दल जॉय टिर्की करेंगे। पुलिस ने हिंसा वाले इलाकों में लगे सीसीटीव्ही विडियो को देखकर हिंसा में शामिल लोगों की धरपकड शुरू की है। पहचान होने के बाद दंगा करने वालों को पकडा जाएगा।

Related Articles

Back to top button