पूर्व सीएम शिवराज सिंह को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कही ये बात…
मध्यप्रदेश। प्रदेश में नेताओं के बयानों को लेकर चल रही खींचतान का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीेते दिनों कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार द्वारा वचन पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करने पर सड़क पर आकर प्रदर्शन करने की बात कही थी। सिंधिया ने एक सभा में अतिथि शिक्षकों के समर्थन में कहा था कि वादे पूरे नहीं होते हैं, तो यह मत सोचिए कि आप अकेले हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आपके साथ सड़कों पर उतरेंगे। सिंधिया के इस बयान को भाजपा ने खूब भुनाया और इस बहाने भाजपा नेता कांग्रेस सरकार की नाकामी गिनाने लगे। भाजपा नेता शिवराज सिंह ने तो ये तक कह दिया था कि कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता वक्त है बदलाव का नारा लेकर आए थे। प्रदेश को इन्होंने ऐसा बदला कि तबाह और बर्बाद ही हो गया।
बयानों से बढी राजनैतिक सरगर्मियां—
नेताओं के बयानों से प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढी हुई हैं। अब कांग्रेस नेता दिग्विजय ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह इन दिनों बडे गर्त में हैं, आजकल भाजपा उन्हें पूछ नहीं रही है। उन्होंने कहा कि नरोत्तम मिश्रा, विपक्ष के नेता भार्गव व कैलाश विजयवर्गीय ये सब मिलकर शिवराज सिंह को पीछे ढकेल रहे हैं। दरअसल कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ये बयान तब दिया जब मीडिया ने उनसे सिंधिया के बयान पर प्रतिक्रिया चाही और भाजपा व शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंधिया के बयान पर सवाल उठाए जाने की बात कही। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा ही नहीं है।