Madhy PradeshTop Stories

यहां बाघ की दहशत भी नहीं डिगा पाई शिव भक्तों के हौसले

(दीपक भार्गव)
मध्यप्रदेश। प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी रेंज अंतर्गत आने वाले ग्राम डोबी से सटे गांवों के ग्रामीण इन दिनों हिंसक वन्य प्राणी बाघ की दहशत में जीवन जी रहे हैं। बताया जाता है कि बाघ जंगल से निकलकर गांव तक आ जाता है। कई मर्तबा ग्रामीणों ने बाघ को गांव के नजदीक देखा है, जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। वन विभाग ने भी अर्लट जारी कर दिया है और ग्रामीणों को जंगल की तरफ न जाने की सलाह दी जा रही है। बावजूद महाशिवरात्रि पर पहाडी के उपर विराजित भागवान भोलेनाथ के दर्शन करने शिवभक्तों का शुक्रवार को दिनभर तांता लगा रहा। यहां ग्राम डोबी के समीप विंद्याचल पहाडी की चोटी पर भगवान शिव की प्रतिमा विराजमान है। इस स्थान को दिगम्बर चोटी के नाम से भी पहचाना जाता है।
वन विभाग ने दी हिदायत नहीं माने ग्रामीण—
जानकारी अनुसार वन्य क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना न घटे जिसके लिए विभाग ने ग्रामीणों को वन क्षेत्र में किसी प्रकार के आयोजन न करने के लिए समझाईस भी दी थी, लेकिन ग्रामीणों ने किसी की नहीं मानी और वन विभाग द्वारा वन्य क्षेत्र में जाने से मना करने के उपरांत भी अन्य पैदल मार्गों से दिगम्बर टेकरी तक पहुंच गए। ऐसे में वन विभाग, पुलिस विभाग व राजस्व विभाग के कर्मचारी वहां ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए चौकसी करते देखे गए। जंगल से होकर दिगम्बर चोटी पर जाते ग्रामीण देखे तस्वीर…


विशाल पत्थर के ऊपर है भगवान शिव—
दिगम्बर चोटी पर भगवान शिव का मंदिर देखने पर ही आश्चर्य होता है। यहां पहाडी की चोटी पर एक बडे पत्थर की किनार के ऊपर पत्थर टिका हुआ है जिस पर भगवान शिव का मंदिर है।

Related Articles

Back to top button