मप्र के कलाकार को काम देने पर 75 फीसदी सब्सिडी देगी प्रदेश सरकार
मध्यप्रदेश। स्थानीय कलाकारों के लिए अच्छी खबर है अब किसी फिल्म या नाटक में उनकों काम देने पर प्रदेश सरकार संबंधित फिल्म कंपनी को 75 फीसदी सब्सिडी दी जायेगी। सरकार के इस निर्णय से स्थानीय कलाकारों को पहले से अधिक काम मिलेगा। बुधवार को कमलनाथ सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजरी दी गई है। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गये। प्रदेश में फिल्म पर्यटन पॉलिसी को मंजूरी दी गई। 50 फीसदी फिल्म की शूटिंग करने पर सरकार रियायत देगी। स्थानीय कलाकारों को मौका देने पर 75% सब्सिडी दी जायेगी। फिल्म की शूटिंग होने पर एक करोड़ रुपए तक की सब्सिडी सरकार देगी। राज्य सूचना आयोग में 59 नए पदों को मंजूरी दी गई। सहकारिता विभाग के तहत 0 फीसदी ब्याज पर दिए कर्ज को चुकाने की अवधि 6 महीने बढ़ाई। उज्जैन की एक मिल में कर्मचारियों का बकाया भुगतान सरकार करेगी। मिल की 86 बीघा जमीन को नीलाम कर मजदूरों की 96 करोड़ की राशि का भुगतान होगा।