लोकायुक्त कार्रवाई: रिश्वत लेते महिला अधिकारी गिरफ्तार
शौचालय की राशि खाते में डलवाने के लिए मांगे थे पैसे
नीलम तिवारी को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा
मध्यप्रदेश। प्रदेश के छतरपुर में लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक महिला अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि तहसील व जिला छतरपुर की विकास खंड समन्वयक नीलम तिवारी को साढ़े 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए सागर लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को पकडा है। आरोपी अधिकारी ने यह रिश्वत शौचालय की राशि खाते में डलवाने के लिए मांगी थी। बताया जाता है कि आरोपी को निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार ग्राम सरानी, तहसील और जिला छतरपुर में शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है। इस कार्य के अनुमोदन के लिए यहां का रोजगार सहायक जितेंद्र सिंह कार्यालय के कई चक्कर लगा चुका था, किंतु जिम्मेदार अधिकारी विकास खण्ड समन्वयक नीलम तिवारी उससे रूपयों की मांग करती रहीं। फरयादी जितेन्द्र सिंह ने इसकी शिकायत लोकायुक्त सागर से की। लोकायुक्त टीम ने शिकायत कर्ता से रिश्वत की रकम देने को कहा और योजनावद्ध तरीके से महिला अधिकारी नीलम को रूपए लेते हुए रंगे हाथ पकड लिया।