बिजली का मीटर चालू होने पर अब नहीं होगी एवरेज बिलिंग
मध्यप्रदेश। बिजली मीटर चालू होने पर अब एवरेज बिलिंग नहीं होगी। अगर मीटर सहीं होने के बाद भी उपभोक्ता को एवरेज बिल दिया जाता है तो फिर कर्मचार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। इस संबंध में सोमवार को मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने निर्देश जारी किए हैं। बताया जाता है कि एवरेज बिलों की मिल रही लगातार शिकायतों को ध्यान में रखकर कंपनी ने यह निर्णय लिया है। कंपनी के प्रबंध संचालक मनीष सिंह ने उपभोक्ताओ की बिलिंग संबंधि शिकायतों का निराकरण मैदानी स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। श्री सिंह ने स्पष्ट किया की बिजली का मीटर खराब य बंद होने की स्थिति में उपभोक्ताओं को सिर्फ ओसत बिल दिया जा सकता है, मीटर सही होने पर एवरेज बिलिंग नहीं की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी अवस्था में बिलिंग दक्षता 80 फीसदी से कम नहीं होना चााहिए। शहरी क्षेत्रों में 90 फीसदी का लक्ष्य रखा गया है।