विधायक के काफिले पर हमला
दिल्ली। मंगलवार रात आम आदमी पार्टी के महारौली विधानसभा से जीते विधायक के काफिले पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर फायरिंग की। घटना में विधायक नरेश यादव बाल—बाल बच गए। वहीं उनके एक समर्थक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य समर्थक घायल हुआ है। बताया जाता है कि जीत के बाद विधायक नरेश यादव अपने समर्थकों के साथ मंदिर से भगवान के दर्शन कर लौट रहे थे तभी रात ग्यारह बजे उनके काफिले के पीछे से अज्ञात हमलावर ने तीन से चार राउंड फायरिंग कर दी। मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जब चुनावों को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट था तो हमलावर हमला कर भाग कैसे गया। वहीं घटना को लेकर दिल्ली पुलिस इसे विधायक पर हमला नहीं मान रही है। पुलिस इसे आपसी रंजिश कह रही है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही गुनहगार पुलिस गिरफ्त में होंगे।
क्या विधायक थे टारगेट!
मंगलवार रात्री को आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव के काफिले पर किए गए हमले को लेकर कहा जा रहा है कि क्या विधायक नरेश यादव हमलावर के टारगेट पर थे! वहीं हमला करने के पीछे चुनावी रंजीश तो नहीं रही होगी। पुलिस इस घटना को गैंगवार के रूप में देख रही है।
घटना को लेकर नवनिर्वाचित आप विधायक नरेश यादव ने कहा है कि घटना वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे हमले के पीछे का कारण नहीं पता है, लेकिन यह अचानक हुआ। करीब 4 राउंड फायर किए गए। जिस वाहन में मैं था, उस पर हमला किया गया। मुझे यकीन है कि अगर पुलिस ने सही तरीके से पूछताछ की तो हमलावर की पहचान की जा सकती है।